उत्तर प्रदेश की सड़कों पर रातदिन दौड़ रहे रामपुर खदान के वाहन
-
By Admin
Published - 25 May 2025 195 views
उत्तर प्रदेश की सड़कों पर रातदिन दौड़ रहे रामपुर खदान के वाहन
नेशनल न्यूज 1 बांदा रिपोर्ट- संध्या
मीणा लगातार बढ़ा रहा यूपी की सड़कों की पीड़ा
आने वाले समय में दोनों राज्य को जोड़ने वाला यह पुल हो सकता है ख़त्म,,सब कुछ जानते हुए भी जिम्मेदार मौन
GST विभाग द्वारा लगातार एन आर ट्रको को लेकर कार्यवाही कि जा रही है फिर भी रुकने का नाम नहीं लें रहें खनन माफिया अवैध खनन व परिवहन करने सें
बांदा। कुख्यात खनन कारोबारी हिमांशु मीणा,जावेद अन्य की अवैध ओवरलोड वाहनों रेलमपेल थमने का नाम नहीं ले रही है।
यूपी सड़कों पर यमराज बनकर रामपुर के ओवरलोड ट्रक दौड़ रहे है। जिससे गिरवां में केन नदी पर स्थित दो राज्यों को जोड़ने वाला पुल कभी भी ढह सकता है। लेकिन दार मौन बैठे है
वजह साफ है कि मध्य प्रदेश के बालू भरे लोवरलोड ट्रक पूर्व जिलाधिकारी के आदेशों को दरकिनार करते हुए रात के अंधेरे में निकाले जात है। मध्य प्रदेश के ओवरलोड वाहनों से उत्तर प्रदेश की सड़कों की हालत खस्ता कर दी है। यही वजह से है इन मार्गाे में आये दिन दुर्घटनाओं मंे लोग अपनी जान गंवाते रहते हैं।
यूपी और एमपी की लाल सोने की लूट के लिए कुख्यात कथित कारोबारी मीणा के द्वारा यूपी की निकालपुर में स्थित केन नदी की बालू को लिफ्टर मशीनों के सहारे खींचकर मध्य प्रदेश ले जाने का खेल खुलेआम जारी है। इतना ही काफी नहीं था कि इस सिंडिकेट में जब से जावेद नामी खनन कारोबारी की इन्ट्री हुई है। तब से बालू की चोरी में चार चांद लग गये हैं। यूपी की बालू को चोरी करके ओवरलोड ट्रकों में भरकर रात के अंधेरे में फिर यूपी से गुजारकर मोटी रकम तैयार की जा रही है। इस कथित खेल में यूपी के निहालपुर में स्थित केन नदी का जलस्तर दिनो दिन गिरता ही जा रहा है। इसके बाद भी बेखौफ होकर मीणा और जावेद की सरपरस्ती में अवैध खनन का खेल बदस्तूर जारी है। सूत्रों के अनुसार मध्य प्रदेश की रामपुर खदान से रोजाना सैकड़ों की संख्या में ओवरलोड बालू भरे ट्रक गिरवां क्षेत्र के अन्तर्गत स्योढ़ा व मटौंध क्षेत्र के अन्तर्गत चिन्हित स्थानों से गुजारे जाते हैं।
सूत्रों की मानें तो जब से जावेद नामी खनन कारेाबारी की इस अनैतिक कार्य में इन्ट्री हुई है, तब से यह कार्य कई गुना तेजी से किया जा रहा है। रात के अंधेरे में मीणा और जावेद के तक्कों की लोकेशन मिलने पर रोजाना सैकड़ों ओवरलोड ट्रकों को उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा के अन्तर्गत गिरवां थाना क्षेत्र के गिरवां से गुजारा जाता है। इसके अलावा मटौंध थाना क्षेत्र के अन्तर्गत भी मध्य प्रदेश के बालू भरे ओवरलोड ट्रकों की निकासी होना आम बात है। सूत्र बताते हैं कि जावेद नामी खनन कारोबारी ने सारी मामला सेट कर रखा है। किसी की भी मजाल नहीं है कि जावेद और मीणा के इस अवैध खेल में दखलंदाजी दे सके। जावेद के जुल्म से गिरवां क्षेत्र के केन नदी में स्थित पुल कांप रहा है।
सम्बंधित खबरें
-
उत्तर प्रदेश की सड़कों पर रातदिन दौड़ रहे रामपुर खदान के वाहन नेशनल न्यूज 1 बांदा रिपोर्ट- संध्या
-
नेशनल न्यूज 1 रिपोर्ट-सम्पादक संजय तिवारी जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अधिकारियो
-
नेशनल न्यूज 1 रिपोर्ट-सम्पादक संजय तिवारीदिव्यांगजनों को नित्य जीवन सहायक उपकरण परीक्षण शिविर का आयो
-
नेशनल न्यूज 1 रिपोर्ट-सम्पादक संजय तिवारी मजिस्ट्रीरियल जांच सम्बन्धी साक्ष्य/बयान 06 मार्च के
-
नेशनल न्यूज 1 रिपोर्ट-सम्पादक संजय तिवारी परीक्षा केंद्र में लगें CCTV कैमरे को छात्रों ने किया