कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली
-
By Admin
Published - 26 April 2025 36 views
कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली
नेशनल न्यूज 1 रिपोर्ट- कपिल त्रिपाठी
तृतीय लिंग के कल्याण सशक्तिकरण विषय पर आयोजित हुआ विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर
आज दिनांक 25.04.2025 को माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार व राजकुमार सिंह, जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के दिशा-निर्देशन व अपर जिला जज/सचिव अनुपम शौर्य की उपस्थिति में समाज की मुख्य धारा से कटे हुए तृतीय लिंग समूह को विधिक व सामाजिक रुप से जागरुक किये जाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली व टी0सी0आई0 फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में एकता सदन गुलाब रोड रायबरेली में विधिक जागरुकता शिविर आयोजित किया गया।
अनुपम शौर्य अपर जिला जज सचिव/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शिविर में उपस्थित समूह के लोगों को उनके विधिक अधिकार विषय पर जानकारी प्रदान की गयी व उनसे उनकी समस्याओं के सम्बन्ध मे पूछा गया। सचिव द्वारा उपस्थित लोगों को शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करते हुए बताया गया कि समूह को भी बिना किसी भेदभाव के गरिमापूर्ण जीवन जीने का अधिकार है। उनको भी अवसर की समता प्रदान करते हुए समाज में सम्मानपूर्वक स्थान प्राप्त करने का अधिकार है। बताया गया कि किसी प्रकार की विधिक सहायता की आवश्यकता होने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रार्थना पत्र प्रेषित कर निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त की जा सकती है। इस अवसर पर टी0सी0आई0 फाउडेशन की जिला कोआर्डिनेटर तमन्ना आफरीन, काउंन्सलर गीता श्रीवास्तव, ओ0आर0डब्ल्यू नेहा, अरविंद, अभिषेक भारद्वाज तथा पराविधिक स्वयं सेवक पवन श्रीवास्तव, पूनम सिंह व उच्च जोखिम समुदाय के लोग उपस्थित रहे
सम्बंधित खबरें
-
सर पर मटका रखकर पानी की समस्या को लेकर अपर जिला अधिकारी को दिया ज्ञापननेशनल न्यूज 1 बांदा रिपोर्ट- स
-
संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में मिला एक महिला का शव नेशनल न्यूज 1 बांदा रिपोर्ट- संध्या बांदा -एक
-
डा० बब्बू सारंग, जिला न्यायाधीश, बांदा के स्थानान्तरण होने पर दी भावभीनी विदाई नेशनल न्यूज 1 बांदा र
-
सवर्ण आर्मी रायबरेली द्वारा भगवान परशुराम के जन्मोत्सव का किया गया भव्य आयोजननेशनल न्यूज 1 रिपोर्ट-
-
नामचीन विद्यालय के नौनिहाल बच्चे से अनफिट खटारा स्कूल वाहन का पहिया बंधवाता चालकनेशनल न्यूज १रायबरेल