डा० बब्बू सारंग, जिला न्यायाधीश, बांदा के स्थानान्तरण होने पर दी भावभीनी विदाई
-
By Admin
Published - 01 May 2025 7 views
डा० बब्बू सारंग, जिला न्यायाधीश, बांदा के स्थानान्तरण होने पर दी भावभीनी विदाई
नेशनल न्यूज 1 बांदा रिपोर्ट- संध्या
डा० बब्बू सारंग, जिला न्यायाधीश, बांदा का स्थानान्तरण जनपद फिरोजाबाद होने के कारण सभी कर्मचारीगण द्वारा गुलदस्ते, माला, फूल व स्मृतिचिन्ह देकर विदाई समारोह मनाया गया। विदाई समारोह में कर्मचारियों द्वारा जिला जज को माला मूल से लाद दिया गया। विदाई समारोह में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री मुन्नीलाल वर्मा, कर्मचारी संघ के पूर्व महासचिव श्री रोआब आलम, प्रशासनिक अधिकारी जितेन्द्र व प्रशासनिक सहायक शिवम आर्या, लेखा लिपिक रोहित कुमार, सहायक लेखा लिपिक आशीष गुप्ता, सेशन लिपिक अमित गुप्ता आदि तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे। विदाई समारोह को मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री मुन्नीलाल वर्मा तथा पूर्व महासचिव रोआब आलम द्वारा सम्बोधित किया गया । समारोह में कर्मचारियों ने सम्बोधन में कहा कि जिला जज के विदा होने पर मन में गहरा दुःख और खालीपन है। आपके साथ काम करना वाकई बहुत अच्छा था । आपका मार्गदर्शन व सहायता अमूल्य रही है। हम आपको बहुत याद करेंगे । आपने कर्मचारियों के हित में जो भी कार्य किये हैं उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद और हम सभी लोग आपसे वचन देते हैं कि हम आपसे सम्पर्क बनाए रखेंगे और उम्मीद है कि आपको अपनी यात्रा में सफलता मिलेगी। जीवन आपको जिस स्थान पर ले जाये वहां आप खुश रहें। यही सभी कर्मचारियों की कामनायें हैं। अन्त में विदाई समारोह की समाप्ति की उदघोषणा जिला जज महोदय की अनुमति पश्चात श्री रोआब आलम द्वारा की गयी
सम्बंधित खबरें
-
सर पर मटका रखकर पानी की समस्या को लेकर अपर जिला अधिकारी को दिया ज्ञापननेशनल न्यूज 1 बांदा रिपोर्ट- स
-
संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में मिला एक महिला का शव नेशनल न्यूज 1 बांदा रिपोर्ट- संध्या बांदा -एक
-
डा० बब्बू सारंग, जिला न्यायाधीश, बांदा के स्थानान्तरण होने पर दी भावभीनी विदाई नेशनल न्यूज 1 बांदा र
-
सवर्ण आर्मी रायबरेली द्वारा भगवान परशुराम के जन्मोत्सव का किया गया भव्य आयोजननेशनल न्यूज 1 रिपोर्ट-
-
नामचीन विद्यालय के नौनिहाल बच्चे से अनफिट खटारा स्कूल वाहन का पहिया बंधवाता चालकनेशनल न्यूज १रायबरेल