नामचीन विद्यालय के नौनिहाल बच्चे से अनफिट खटारा स्कूल वाहन का पहिया बंधवाता चालक
-
By Admin
Published - 28 April 2025 186 views
नामचीन विद्यालय के नौनिहाल बच्चे से अनफिट खटारा स्कूल वाहन का पहिया बंधवाता चालक
नेशनल न्यूज १रायबरेली रिपोर्ट- कपिल त्रिपाठी,
सलोन रायबरेली/'नाम बड़े और दर्शन छोटे की कहावत, सलोन तहसील के नामचीन विद्यालय एस जे एस पब्लिक स्कूल पर लागू होती है दिनांक28अप्रैल सन् 2025 दिन सोमवार को सुबह लगभग साढ़े सात बजे दुबहन नहर माइनर पर खड़ी मैजिक स्कूल वाहन की पिछली पहिया पंचर हो गई जिसकी जगह स्टेपनी पहिया को वाहन चालक स्वयं खड़े होकर एक छोटे-से स्कूली बच्चे से बंधवा रहा था इस कृत्य का विडियो सोशल मीडिया पर वाइरल होते ही हड़कंप मचा दिया,शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है सवाल खड़ा होता है कि आज कल शिक्षा व्यवसाय बन चुकी है अभिभावकों के खून पसीने की गाढ़ी कमाई पानी की तरह बह जा रही है लोग अपने बच्चों को स्कूल इस लिए भेजते हैं कि बच्चें देश के भविष्य हैं पढ़ लिख कर अपने परिवार,समाज और देश की उन्नति में भागीदार बनेंगे, परंतु स्कूली बच्चों से पढ़ाई की जगह अन्य कार्य करवाए जाते हैं भारी भरकम फीस जमा कराने के बावजूद अफसोस है कि प्राइवेट विद्यालयों में अनफिट स्कूली वाहन नौनिहालों की जान जोखिम में डालकर कर सड़क पर नजर आ रहे हैं यही नहीं तहसील सलोन में गैर मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों का मकड़जाल फैलता जा रहा है जिसमें बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है निजी विद्यालयों की बात करें तो अनफिट खटारा स्कूल वाहनों में बच्चों की जान जोखिम में डालकर लाया ले जाया जा रहा है निजी विद्यालय अभिभावकों को अपने जाल में फंसाकर शिक्षा के नाम पर ठग रहे हैं , इधर सरकारी विद्यालयों में अध्यापक ताकते रह जातें हैं कि सरकारी विद्यालयों में बच्चों की संख्या घट क्यों रही है लेकिन उन्हें क्या पता कि उनके ही महकमे के जिम्मेदारों की सरपरस्ती में धड़ल्ले से शिक्षा का व्यवसाय चल रहा है जिम्मेदार अवैध रूप से संचालित स्कूलों को छोड़ो सरकारी विद्यालयों तक का निरीक्षण करने को तैयार नहीं हैं सांठ-गांठ के चलते सही जांच और कार्यवाही हो पाना असम्भव है
सम्बंधित खबरें
-
सर पर मटका रखकर पानी की समस्या को लेकर अपर जिला अधिकारी को दिया ज्ञापननेशनल न्यूज 1 बांदा रिपोर्ट- स
-
संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में मिला एक महिला का शव नेशनल न्यूज 1 बांदा रिपोर्ट- संध्या बांदा -एक
-
डा० बब्बू सारंग, जिला न्यायाधीश, बांदा के स्थानान्तरण होने पर दी भावभीनी विदाई नेशनल न्यूज 1 बांदा र
-
सवर्ण आर्मी रायबरेली द्वारा भगवान परशुराम के जन्मोत्सव का किया गया भव्य आयोजननेशनल न्यूज 1 रिपोर्ट-
-
नामचीन विद्यालय के नौनिहाल बच्चे से अनफिट खटारा स्कूल वाहन का पहिया बंधवाता चालकनेशनल न्यूज १रायबरेल