सर पर मटका रखकर पानी की समस्या को लेकर अपर जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन
-
By Admin
Published - 01 May 2025 6 views
सर पर मटका रखकर पानी की समस्या को लेकर अपर जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन
नेशनल न्यूज 1 बांदा रिपोर्ट- संध्या
बाँदा जनपद मे आज दिनांक 1/5/ 2025 ने माननीय मुख्यमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी के माध्यम से सोपां,
राष्ट्रीय अध्यक्ष ए एस नोमानी ने कहा है कि पानी की समस्या का एक ही निदान हैं,तत्काल बन्द हों बालू खदान
माननीय मुख्यमंत्री जी का कहना हैं की ’हर घर नल-हर घर जल’ एवं जल जीवन
तो दूसरी ओर जनपद बाँदा में करोड़ों रुपए उक्त योजनाओं के तहत खर्च होने के बावजूद भी शहरी एवं ग्रामीण जनता बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रही हैं, जो एक चिन्ता का विषय है,
ग्राम पंचायतों से लेकर शहर की गलियों-गलियों तक से एक ही आवाज आ रही है,जैसे जैसे गर्मी दिन पे दिन बढ़ती जा रही हैं, पानी की समस्या और विकराल रूप धारण करती जा रही है
पानी की समस्या का सबसे प्रमुख कारण जिले के केन नदी में हो रहे भारी भरकम पोकलैण्ड मशीनों से अंधाधुँध अवैध खनन है
जिसके कारण केन नदी व अन्य नदियों, हैण्डपम्पों व कुँओं का जलस्तर दिन प्रतिदिन धरातल की ओर जा रहा है
समस्याओं को पैदा करने वाले केन नदी में अवैध खनन कर रहे बालू माफिया हैं,
खदानों के संचालकों द्वारा दिनदहाड़े अवैध खनन कर व पोकलैण्ड मशीनों से केन नदी की जलधारा से जिन्दा बालू निकालकर केन नदी,एक नाले में बदलती जा रही है,
आखिर जिला प्रशासन व खनिज विभाग इन बालू खदानों पर पाबन्दी क्यों नहीं लगा रहे हैं
सम्बंधित खबरें
-
सर पर मटका रखकर पानी की समस्या को लेकर अपर जिला अधिकारी को दिया ज्ञापननेशनल न्यूज 1 बांदा रिपोर्ट- स
-
संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में मिला एक महिला का शव नेशनल न्यूज 1 बांदा रिपोर्ट- संध्या बांदा -एक
-
डा० बब्बू सारंग, जिला न्यायाधीश, बांदा के स्थानान्तरण होने पर दी भावभीनी विदाई नेशनल न्यूज 1 बांदा र
-
सवर्ण आर्मी रायबरेली द्वारा भगवान परशुराम के जन्मोत्सव का किया गया भव्य आयोजननेशनल न्यूज 1 रिपोर्ट-
-
नामचीन विद्यालय के नौनिहाल बच्चे से अनफिट खटारा स्कूल वाहन का पहिया बंधवाता चालकनेशनल न्यूज १रायबरेल