सवर्ण आर्मी रायबरेली द्वारा भगवान परशुराम के जन्मोत्सव का किया गया भव्य आयोजन
-
By Admin
Published - 30 April 2025 231 views
सवर्ण आर्मी रायबरेली द्वारा भगवान परशुराम के जन्मोत्सव का किया गया भव्य आयोजन
नेशनल न्यूज 1 रिपोर्ट- कपिल त्रिपाठी
रायबरेली(छतोह)-सवर्ण आर्मी रायबरेली टीम द्वारा परसदेपुर कस्बा स्थित माता मिढुरिन मंदिर प्रांगण में श्री हरि भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जी के भव्य जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया,यह कार्यक्रम सवर्ण आर्मी के सलोन तहसील अध्यक्ष- सी पी श्रीवास्तव तथा जिला प्रवक्ता- सुधीर तिवारी के संयोजन में आयोजित किया गया।कार्यक्रम में सवर्ण आर्मी के जिला अध्यक्ष- *वृजेन्द्र सिंह फौजी* सहित जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों तथा अन्य ब्लाकों के ब्लाक अध्यक्षों ने भी प्रतिभाग किया।कार्यक्रम के दौरान भगवान परशुराम जी का पूजन व आरती की गई ,तथा आए हुए पदाधिकारियों द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किए गए।जिला अध्यक्ष वृजेन्द्र सिंह फौजी द्वारा अपने वक्तव्य में कहा गया कि- भगवान परशुराम जी महापराक्रमी योद्धा, सत्य और धर्म के अडिग रक्षक, भगवान विष्णु के छठवें अवतार, तप, त्याग और न्याय के प्रतीक हैं ,उनके पावन जन्मोत्सव पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं, भगवान परशुराम जी का जीवन आदर्श है – वीरता में दृढ़, तप में अडिग, और ज्ञान में अगाध। वे हमें यह सिखाते हैं कि जब सत्य और धर्म पर संकट आता है, तब एक सज्जन भी शस्त्र उठा सकता है – परंतु केवल धर्म की रक्षा के लिए, स्वार्थ के लिए नहीं।भगवान परशुराम जन्मोत्सव केवल एक पर्व नहीं, बल्कि एक प्रेरणा है – अपने भीतर छिपे धैर्य, साहस और धर्मनिष्ठा को पहचानने की। आइए इस पावन अवसर पर हम सभी भगवान परशुराम जी के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करें और समाज में न्याय, शांति और सद्भावना की स्थापना में सहभागी बनें। इस अवसर पर छतोह ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि-विशाल सिंह, सवर्ण आर्मी रायबरेली जिला संरक्षक- जे० के० शुक्ला,जिला संयोजक-अरविंद सिंह, जिला महासचिव- योगेन्द्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष -अजय दीक्षित, जिला उपाध्यक्ष - कुलदीप तिवारी,उषाकांत पांडेय,रुद्र प्रताप सिंह,अभिषेक मिश्रा,जिला कोषाध्यक्ष-शैलेंद्र श्रीवास्तव, जिला सचिव - विमल मिश्रा,ऊंचाहार तहसील अध्यक्ष- विनय शुक्ला,छतोह ब्लाक अध्यक्ष-जितेंद्र मिश्रा, राही ब्लाक अध्यक्ष - डी के त्रिवेदी,रोहनिया ब्लाक अध्यक्ष - प्रभात पांडेय सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
सम्बंधित खबरें
-
सर पर मटका रखकर पानी की समस्या को लेकर अपर जिला अधिकारी को दिया ज्ञापननेशनल न्यूज 1 बांदा रिपोर्ट- स
-
संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में मिला एक महिला का शव नेशनल न्यूज 1 बांदा रिपोर्ट- संध्या बांदा -एक
-
डा० बब्बू सारंग, जिला न्यायाधीश, बांदा के स्थानान्तरण होने पर दी भावभीनी विदाई नेशनल न्यूज 1 बांदा र
-
सवर्ण आर्मी रायबरेली द्वारा भगवान परशुराम के जन्मोत्सव का किया गया भव्य आयोजननेशनल न्यूज 1 रिपोर्ट-
-
नामचीन विद्यालय के नौनिहाल बच्चे से अनफिट खटारा स्कूल वाहन का पहिया बंधवाता चालकनेशनल न्यूज १रायबरेल